सिविल सेवा नेट जेईई एन डी ए व सी डी एस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग ना कर पाने वाले मेधावियो के लिए मुख्यमंत्री ने शुरू की निशुल्क अभ्युदय योजना
लखनऊः जो भी युवक पैसे के अभाव में सिविल सेवा नीट एनडीए व सीडीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अभ्युदय योजना शुरू की है ।मौके पर उन्होंने युवाओं से कहा कि आप अपने सपनों को साकार करने के लिए कदम आगे बढ़ाए आपको हर संभव मदद व सुविधा देंगे। सपना चाहे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने का हो सरकार इसके लिए बेहतरीन कोचिंग डलवाएगी। अभ्युदय महज एक कोचिंग ही नहीं बल्कि पथ प्रदर्शक भी है। अपने सरकारी आवास से सभी 18 मंडलों पर योजना शुरू करते हुए सीएम ने कहा कि अभ्यूदय कक्षाओं का जिला स्तर तक विस्तार किया जाएगा। इसमें यूपीएससी व यूपीपीएससी जैसी परीक्षाओं में सफल हो चुके अधिकारियों का मार्गदर्शन भी मिलेगा। युवाओं की मदद इंजीनियरिंग चिकित्सा सैन्य बैंकिंग क्षेत्र के यहां शख्सियत भी करेगी । मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि योजना के लिए सप्ताह भर में कम से कम समय में 500000 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया है। जबकि 50 लाख से अधिक ने रुचि दिखाई। ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर इसमें से करीब 50000 युवाओं का चयन ऑफलाइन कक्षाओं के लिए हुआ। कक्षाएं बसंत पंचमी से निर्धारित समय सारणी पर चलेगी। वहीं शेष छात्र ऑनलाइन पोर्टल से वर्चुअल कक्षाओं का लाभ उठाएंगे।


Leave a Reply