बसंत पंचमी पर्व के मौके पर 2000 बसें और चार मेला स्पेशल ट्रेन में चलेंगे
प्रयागराजः मेले के महत्वपूर्ण स्नानो मे बसंत पंचमी पर्व महत्वपूर्ण माना जाता है पर्व के मौके पर रेलवे और रोडवेज ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है पंचमी के मौके पर रेलवे और रोडवेज द्वारा विभिन्न स्थानों के लिए 2000 बसों का संचालन और रेलवे प्रयागराज जंक्शन से 3 एवं प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन से एक मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन भी करेगा। इसी बीच रेलवे ने बुधवार 17 फरवरी को प्रयागराज जंक्शन से संचालित तीन मेला स्पेशल ट्रेनों को निरस्त कर दिया। बसंत पंचमी के अवसर पर प्रयागराज जंक्शन से गाड़ी संख्या 04117 प्रयागराज कानपुर मेला स्पेशल ट्रेन में 3:30 बजे चलेगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के लिए गाड़ी संख्या 04120 की रवानगी जंक्शन से दिन में 3:00 बजे एवं सतना के लिए गाड़ी संख्या 04122 का संचालन में 2:30 बजे होगा। वहीं दूसरी ओर रोडवेज बसंत पंचमी के मौके पर 2000 चलाए जाने की तैयारी की है ।क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि अगर बसों का डायवर्जन नहीं किया गया तो उनका संचालक सिविल लाइन और जीरो रोड बस स्टेशन से किया जाएगा।


Leave a Reply