भा.कि.यू. प्रवक्ता ने कहा की अब किसान पंजाब और हरियाणा की तरह देश के हर राज्य में आंदोलन खड़ा करेंगे
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अब किसान हर राज्य में आंदोलन खड़ा करेंगे पंजाब और हरियाणा में ही फसलों का यम यस पी है बाकी राज्यों में किसानों को आज तक एमएसपी का पता ही नहीं यही वजह है उत्तर प्रदेश के किसान हरियाणा की मंडियों में अनाज बेचने आ रहे हैं यदि हरियाणा और पंजाब में भी मंडी से बाहर फसलें बिकने लगेगी तो मंडिया समाप्त हो जाएंगी। और यह भी कहा कि हमारा अगला लक्ष्य 4000000 ट्रैक्टरों से मार्च निकालने का है रविवार को इंद्री कस्बे की अनाज मंडी में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले ट्रैक्टर ट्रालियों और अन्य वाहनों से हजारों की संख्या में किसान महापंचायत में पहुंचे थे। राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की लड़ाई पूरे देश के किसानों की किस्मत का फैसला करेगी ।यह किसानों का बैनर है और देश के किसानों का इस पर विश्वास है लाल किला पर हुई हिंसा के बाद एक कौम के प्रति नफरत फैलाने का प्रयास किया जा रहा था। किसानों को गलत बताया गया विश्वास आपका सम्मान और ऊपर वाले की मेहरबानी से आंदोलन और मजबूत हुई ।हमारी पंच भी वही रहेगा और मंच भी वही रहेगा। उन्होंने कहा कि तीनों कृष कानूनों की वापसी तक घर नहीं जाएंगे।


Leave a Reply