Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

भारत की टेस्ट मैच में दूसरी बार रोहित शर्मा ने दिया शानदार शतक इंग्लैंड को दिया मुंहतोड़ जवाब*

IMG 20210213 154042

रोहित शर्मा के 132 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुक़सान पर 189 रन बना लिये थेकप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया, पर बल्लेबाज़ी चुनना शायद टीम इंडिया के लिए सही फ़ैसला साबित नहीं हुआ।तेज़ गेंदबाज़ ऑली स्टोन का शिकार बने स्टोन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया पारी के दूसरे ओवर में ही भारत को यह झटका लगातीसरा विकेट कप्तान विराट कोहली के रूप में गिरा. वो भी खाता नहीं खोल पाये. डोम बेस की जगह खेल रहे मोईन अली ने उनका विकेट लिया.पाँचवीं गेंद पर आउट हुए विराट कोहली के हाव-भाव बता रहे थे कि वे मोईन की गेंद को समझ ही नहीं पाये.इसके बाद पूरा दारोमदार उप-कप्तान रोहित शर्मा पर था और उन्होंने इसे बख़ूबी निभायारोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया. ये रोहित शर्मा का सातवाँ टेस्ट शतक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *