संगम पर डुबकी लगाने उमड़े जनसैलाब पर योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर से फूल बरसाया
प्रयागराजः माघ मेला के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या को देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं की आस्था में उत्तर प्रदेश सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की पुष्प वर्षा के दौरान लोग कहीं बैंड बाजा बजा रहे थे तो कहीं गगनभेदी जयकारे के नारे लगा रहे थे।आधी रात से संगम पर मौन डुबकी लगाई शुरुआत पौ फटने के साथ ही उफान मारने लगी संगम तट से लेकर 5 सेक्टरों में बसे माघ मेला के स्नान घाटों पर दिन के 11:00 बजे पुष्प वर्षा आरंभ हुई पुलिस लाइन से गुलाब की पंखुड़ियों को भरकर हेलीकॉप्टर संगम पहुंचा तक लोगों की खुशियां दुगुनी हो गई। स्नान के साथ ही पूजा ध्यान आरती और दीपदान में रमे लोग पुष्प वर्षा की खुशी में जयकारे लगाने लगे। स्नान घाटों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के दौरान लोग गुलाब की पंखुड़ियों से मुग्ध हुए बहरिया से आए माता-पिता को स्नान कराने प्रवीनत्रिपाठी का कहना था कि योगी सरकार ने अपने श्रद्धालुओं के इस तरह स्वागत से हर किसी का दिल जीत लिए इसी तरह से आए शुभम और गोरखपुर से आए लीलावती शुक्ला प्रतिभा मिश्रा करछना से आए नरेंद्र बहादुर सिंह जितेंद्र सिंह एवं रीवा से आए जीवेंद्र सिंह समेत कई श्रद्धालु योगी सरकार के इस कदम को सराहा।


Leave a Reply