Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Ind Vs Eng : फेरे लेते हुए मेहमानों संग देखा Live मैच दूल्हा-दुल्हन ने

jl980l1o ind vs eng 1st test viral

#INDvENG

India Vs England: भारत में क्रिकेट का क्रेज काफी है, अगर टीवी पर मैच चल रहा हो, तो लोग सबकुछ छोड़कर देखने खड़े हो जाते हैं. भारत का मुकाबला हो तो शादियों में भी टीवी लगा दीं जाती हैं, जिससे पूरे मेहमान आ सकें. भारत में इंटरनेशनल मैच की वापसी हो गई है. इंग्लैंड के साथ भारत चार मैच (Ind Vs Eng 1st Test) की टेस्ट सीरीज खेल रही है. ऐसे में शादी में पूरे मेहमान पहुंचे, इसके लिए दूल्हा-दुल्हन ने मंडप के पास ही टीवी लगा दी. जिसमें मैच लगाया गया. वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि मेहमान टीवी पर मैच का मजा ले रहे हैं और मंडप में दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर तस्वीर तेजी से वायरल (Viral Photo) हो रही है.


1 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *