Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

इरादे, मेहनत और सच्ची लगन की मिसाल है मीना देवी (Earn Rs. 75000/- as a Women Cab Driver)!

Screenshot 20210208 224005

सोचिये की आप ने कैब बुक किया हो और आपके कॉल को कन्फर्म करने के लिए महिला ड्राइवर (Women Cab Driver) का फ़ोन आये तो आप को कैसा लगेगा।

जी हाँ। है न अचम्भे की बात। जिस कैब इंडस्ट्री में पुरुषो का वर्चस्व हो वहाँ एक महिला कैसे काम कर सकती है ?
लेकिन इस अचम्भे को झूठा साबित कर रही है मीना देवी। जिनके कर्म निष्ठां और लीक से कुछ अलग करने की चाह ने उन्हें एक अलग ही पहचान दी, मीना देवी के इस जज्बे और हिम्मत को हमारा सलाम।

कैसे मीना देवी ने अपने आप को इस मंजिल तक पहुंचाया ? आइये जानने के लिए देखते है मीना देवी का exclusive interview with Jan Media TV के आज के episode “मैं भी क्यों नहीं ! में

इरादे, मेहनत और सच्ची लगन की मिसाल है मीना देवी !

मीना देवी ने इस Women Cab Driver के प्रोफेशन को सन २००६ में शुरुआत किया अऊर अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत से उस मंजिल को पा लिया जिसे पाने के लिए लोग तरसते है !

कमाती है रूपए 50,000 /- से 75,000/- प्रति माह

सौम्य स्वाभाव और बोलने में कुशल मीना देवी बताती है की वो आज के दिन रूपए २००० से ३००० तक प्रतिदिन व् रूपए ५०००० से ७५००० प्रति माह आसानी से कमा लेती है।

घर परिवार भी खूब निभाता है मीना देवी का साथ

मीना देवी के दो बच्चे, पति ससुराल पक्ष व उनका समाज भी खूब सहयोग देता है, और उनके इस कार्य को सराहते भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *