यूपी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 का पूर्ण रूप से संचालन करने की प्रदेश सरकार कीअनुमति
लखनऊ यूपी सरकार ने 9 फरवरी से यूपी बोर्ड सहित सभी वार्डों के माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 का पूर्ण रूप से संचालन करने की अनुमति दे दी है ।उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान करोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा ।उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आदेश दिया है कि विद्यालय खोलने से पहले परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। विद्यालयों में सैनिराइजर हैंडवास थर्मल स्कैनिंग एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आदेश दिया। यदि किसी विद्यार्थी शिक्षक और कार्मिक को खांसी जुकाम या बुखार के लक्षण हो तो उन्हें आइसोलेट करने हेतु उपचार की व्यवस्था की जाएगी ।एक से आठवीं तक 50% बच्चे ही बुलाए जा सकेंगे। सरकार ने कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल 10 फरवरी से और कक्षा 1 से 5 तक के कक्षाओं के लिए 1 मार्च खोले जाने के निर्देश दिए हैं सोमवार बृहस्पतिवार को कक्षा 1 व 5 मंगलवार वह शुक्रवार को कक्षा 2 वह 4 बुधवार व शनिवार को कक्षा 3 के विद्यार्थी बुलाए जाएंगे इसी तरह से उच्च प्राथमिक स्तर पर सोमवार व बृहस्पतिवार को कक्षा 6 मंगलवार शुक्रवार को कक्षा 7 बुधवार व शनिवार को कक्षा 8 के विद्यार्थी आएंगे जिन कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है वहां दो पालियों में कक्षाएं चलाई जाएंगी इस संबंध में प्रधानाध्यापक और विद्यालय प्रबंध समिति निर्णय लेगी।


Leave a Reply