लखनऊ विश्वविद्यालय से अब नौकरी पेशा वाले लोग भी पीएचडी कर सकेंगे
लखनऊःलखनऊ विश्वविद्यालय पार्ट टाइम पीएचडी कराएगा इसके लिए इसमें नौकरीपेशा लोगों को नियमित छुट्टी भी नहीं लेनी पड़ेगी। लेकिन कोर्स वर्क की परीक्षा पास उसे करनी होगी ।साथ ही पीएचडी नामांकन के लिए एंपलॉयर से एनओसी भी लेना होगा। ये व्यवस्था विश्वविद्यालय के नए पीएचडी अध्यादेश में जारी की गई है ।जिसे हाल में राजभवन से मंजूरी भी मिल गई है। अब नए अध्यादेश के अनुसार विश्वविद्यालय नए सत्र 2021 -22 की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पूरी करेगा ।जानकारी के अनुसार पार्ट टाइम पीएचडी के लिए हर फैकल्टी में 1 साल में एक ही सीट पर प्रवेश होगा। इसके लिए गाइड प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर भी बनेंगे। नए अध्यादेश के अनुसार नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर प्रोबेशन पीरियड के बाद ही पीएचडी गाइड बनेंगे वही थीसिस जमा करने की डेट से पीएचडी की वह सीट खाली मानी जाएगी।


Leave a Reply