Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Crop Insurance Drone फसल बीमा योजना के दावो का निपटारा अब ड्रोन से

फसल बीमा योजना के दावो का निपटारा अब ड्रोन से होगा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के साथ दावो का निपटारा ड्रोन से किए जाएंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि धान और गेहूं कि अधिक पैदावार वाले 100 जिले के ऊपर ड्रोन उड़ाने के लिए कृषि विभाग के प्रस्ताव को डीजीसीए से मंजूरी मिल गए हैं।कृषि मंत्री ने कहा कि देश में या पहला रिमोट सेसिंग तकनीक आधारित सबसे बड़ा पायलेट अध्ययन है जिसमें फसल की पैदावार का आकलन किया जाएगा। इस अध्ययन से सेटेलाइट के हाई रेजोल्यूशन वाले कैमरों से लिए गए आकड़े जैव भौतिकी मॉडल स्मार्ट तरीके से नमूनों को जुटाना उपज कि नजदीक से तस्वीरें संबंधित जानकारी भी जुटाई जा सकेंगी। मुआवजे के लिए दावो पे सत्यता की जांच इन आकड़ो के आधार पर ले सकेंगे। इससे पता करने की कोशिश होगी दावा करने वाले किसान के खेत में कोई घटना हुई है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *