Tej Bahadur Sapru Hospital Prayagraj – तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में 10 महीने बाद सामान्य ओपीडी शुरू
करोना कॉल में बंद फिर कोविड-19 अस्पताल बने तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में बुधवार को करीब 10 महीने बाद सामान्य ओपीडी शुरू हुई है। करोना के खौफ से पहले दिन मरीजों की संख्या सीमित रही। वही सभी विभाग पूरी तरह मरीजों के परीक्षण के लिए नहीं खुले ।सोराव से आए राज पटेल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि अस्पताल बुधवार से खुल गया है वह अस्पताल आए और सर्दी जुखाम के साथ सिर दर्द से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर की सलाह ली वही और अन्य जगहों से. आए महिलाओं ने भी खून की जांच कराई खांसी आ रही थी जांच रिपोर्ट के साथ कल फिर अस्पताल आएंगे ।बेली के दोनों गेटों पर लोग जमा रहे ।लोगों ने इस बात का संसय रहा कि संक्रमित का इलाज करने के बाद अस्पताल में सैनिटाइजेशन किया गया या नहीं। इस बात की पुख्ता सबूत के साथ जानकारी करने के लिए अस्पताल सुरक्षित हा या नहीं ।वही सुधाकर ने बताया कि जब वह अस्पताल पहुंचे तो कई विभागों और वार्डों मे डाइजेशन का काम किया जा रहा था। अधीक्षक डॉ किरण बाला के मुताबिक सैनिटाइजेशन का काम अभी नियमित किया जाएगा ।वार्डो में मरीजों को भर्ती करने के लिए हम तैयार हैं ।स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू होने में अभी 5 से 7 दिन और लग सकते है।
Tej Bahadur Sapru Hospital Prayagraj तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में 10 महीने बाद सामान्य ओपीडी



Leave a Reply