गाजीपुर बॉर्डर पर भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऐलान किया हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा हमारे सब्र का इम्तिहान ना ले सरकार
गाजियाबादःगाजीपुर बॉर्डर पर कल भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा लेकिन सरकार हमारे सब्र का इम्तिहान ना ले। अगर सरकार नहीं मानी तो देश भर से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर दिल्ली पहुंचेंगे। हम सरकार से वार्ता को तैयार हैं लेकिन तीनों कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी पर गारंटी के बाद ही लौटेंगे। अब पूरे देश का किसान एकजुट है और आंदोलन को फेल करने की हर साजिश नाकाम हो गई राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा के दो विधायकों ने आंदोलन स्थल में शामिल किसानों से मारपीट करने की साजिश रची लेकिन भाजपा के ही कुछ लोगों ने आंदोलन स्थल पर 20 बोरी चीनी आटा रजाई आलू और अन्य सामान पहुंचाएं ,उन्होंने कहा कि उन नेताओं ने भी माना है कि किसानों के साथ केंद्र की सरकार गलत कर रही 26 जनवरी को भाजपा के इशारे पर आंदोलन को कुचलने की कोशिश की गई। आज हरियाणा पंजाब उत्तराखंड यूपी राजस्थान एमपी गुजरात और अन्य हिस्सों का किसान एकजुट हो रहा है उन्होंने कहा कि 30 से 40 साल पुराने ट्रैक्टर शामिल हुए।
गुरनाम सिंह धोनी ने कहा कि देश में पुलिस का हमला करते कई बार देखा है लेकिन सरकार के लोग भी ऐसा कर रहे हैं पहली बार देखा ।सरकार ऐसे मामले में तनाव की स्थिति पैदा कर आंदोलन को दंगे में बदलना चाहते थे ।संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य गुरनाम सिंह चौधरी ने शनिवार को गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों से कहा कि सभी की परीक्षा की घड़ी आ गई है सरकार चाहती है कि हम भी उन पर हमला करें और तनाव की स्थिति पैदा हो। जिन लोगों ने लाल किले पर तमाशा कर आंदोलन से गद्दारी की उनकी फोटो भी सरकार के लोगों के साथ आ रही है।
किसान नेता कक्का ने कहा की सरकार वार्ता के लिए बस एक फोन कॉल दो पीएम की टिप्पणी पर किसान नेता शिवकुमार कक्का ने पत्रकारों से कहा कि हम जरूर बात करेंगे जिस दिन घंटी बजा दे हम उस दिन पहुंच जाएंगे।


Leave a Reply