इ. चंद्रकांत श्रीवास्तव फूलों की बगिया में रंग भर रहे
प्रयागराजः कहते हैं कि शौक पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती रसूलाबाद में रहने वाले इंजीनियर चंद्र कांत श्रीवास्तव ने भी अपना बागवानी का शौक रिटायर होने के बाद पूरा किया ।बगीचे में अलग-अलग प्रकार के फूल तो लगाए परिसर की पेंटिंग से संवारा भी और आपको यह भी बताना चाहूंगा कि उन्होंने अपने बगिया में एक मोर जो की वेस्ट मटेरियल से एक बहुत ही सुंदर मोर बनाकर पेंटिंग किया। खुले बगीचे में अलग-अलग प्रकार के फूल तो लगाया ही ।परिसर को पेंटिंग से संवारा भी। आज लोग अब उनके बगीचे की तारीफ करते हैं ।उनके बगवानी के बारे में जानकारी लेते हैं। चंद्रकांत श्रीवास्तव के बचपन से बागवानी और पेंटिंग करने का शौक था। वह जब तक उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम में रहे तो अपने घर की बगीचों को अपनी इच्छा अनुसार सजा नहीं पाते थे ।बगीचे को उतना टाइम नहीं दे पाते थे। 4 साल पहले जब वह सेवानिवृत्त हुए तो उन्होंने उनके बाद अपने बगीचे को खूबसूरत बनाया और अलग-अलग प्रकार के फूल लगाने के साथ बगीचे की दीवार को भी खुद से पेंट किया। उसको सतरंगी लुक दिया ।उसके बाद अलग से लाइटिंग की, सुबह और शाम को अपने परिवार और भाई के परिवार के संग बगीचे में अपने अनुभव का साझा करते हैं ।श्रीवास्तव जी बताते हैं कि रिटायर होने के बाद अब उनका एक ही काम है बगीचे को सवारना वह रोजाना तीन से 4 घंटे बाद बगीचे में मेहनत करते हैं उनकी पत्नी मंजू भी उनकी मदद करती है ।
Prayagraj Garden इ. चंद्रकांत श्रीवास्तव फूलों की बगिया में रंग भर रहे



Leave a Reply