27 जनवरी से पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर रात से लेकर 29 जनवरी तक डायवर्जन लागू
प्रयागराज पौष पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर 27 जनवरी की रात से लेकर 29 जनवरी तक डायवर्जन लागू होगा। इस दौरान पार्किंग के लिए जगह निर्धारित की गई ।माघ मेले में श्रद्धालु प्लाट नंबर 1, 17 गल्ला मंडी दारागंज, पांटून पुल वर्कशॉप हेलीपैड पार्किंग काली सड़क पार्किंग पर गाड़ियां पार्क कर सकते हैं। इसके अलावा मिर्जापुर रीवा से आने वाले सभी वाहनों को लेप्रसी चौराहे के पास, जौनपुर वाराणसी से आने वाले वाहनों को कटका तिराहे पर डाइवर्ट कर चीनी मिल पार्क, कानपुर से आने वाले वाहनों को केपी इंटर कॉलेज, लखनऊ से आने वाले वाहनों को कर्नलगंज इंटर कॉलेज और बक्शी बांध कार पार्किंग मे पार्क किया जाएगा। प्रमुख स्थानों के दिन अच्छेबट दर्शन बंद रहेगा।


Leave a Reply