किसान आंदोलन से डरी सरकार ट्रैक्टर स्वामियों के घर पुलिस भेज कर चालान व देशद्रोह का मुकदमा कर डराने का काम कर रही है भाजपा सरकार। दमनकारी चाबुक अपनाना बंद करें ,अन्यथा आम जनता किसानों के साथ सड़क पर निकल जाएगी तब संभाले नहीं संभलेगी
रेवती रमण सिंह
ट्रैक्टर स्वामियों के उत्पीड़न की निंदा करते हुए कहां कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार किसान आंदोलन से इतनी डर गई है कि हर ट्रैक्टर स्वामी के घर पुलिस भेज कर डरा रही हैं के 26 जनवरी को अपने घर से बाहर टैक्टर नहीं निकालना नहीं तो चालान हो जाएगा और देशद्रोह का मुकदमा लिखा जाएगा ऐसा तो अंग्रेजों के जमाने में होता था आज जब देश आजाद हो गया संविधान में लोगों के बोलने की आजादी घूमने फिरने की आजादी मिली है तो इस तरह के दमन का कारी चाबुक क्यों चलाया जा रहा है किसानों पर किसानों ने सांसद से गुहार लगाई थी उनके क्षेत्र में डीजल की बिक्री बंद करा दिया है प्रशासन ने जिससे उनकी कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं सा सा सांसद ने सरकार को चेतावनी दी कि तानाशाही वह दमनकारी नीति बंद करें
Prayagraj Kisan Andolan : किसान आंदोलन से डरी सरकार : रेवतीरमण सिंह



Leave a Reply