राम मंदिर निर्माण के सहयोग में विधायक बारा ने शंकरगढ़ में सहयोग की अपील की।
शंकरगढ़,प्रयागराज। आज समाज के लिए राष्ट्र निर्माण में सब को राष्ट्र के प्रतीक भगवान राम के मंदिर में सहयोग कर अपना जीवन धन्य करना चाहिए। यह बात बारा विधान सभा विधायक अजय भारतीय ने डाक्टर विनोद त्रिपाठी के सावित्री हस्पताल में कहीं । डाक्टर विनोद त्रिपाठी ने मंदिर निर्माण में इक्कीस हजार का चेक देकर सहयोग कर खुशी जाहिर की।जिसमें नगर के समाज सेवी उग्रसेन द्विवेदी, सहित कई लोग मंदिर निर्माण सहयोग अभियान में लोगो से मदद करने की अपील की। जिसमें छेत्र के लोगो ने डाक्टर विनोद त्रिपाठी को नेक कार्य करने के लिए बधाई दिया।



Leave a Reply