Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Prayagraj phaphamau बसना नाले के पुल से आवागमन फरवरी से बहाल होने

Prayagraj

बसना नाले के पुल से आवागमन फरवरी से बहाल होने की संभावना
प्रयागराज फाफामऊ स्थित बसपा नाले पर पुराने पुल के पिलर की मिट्टी कटान के बाद बंद हुआ आगमन फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो सकता है ।लोक निर्माण विभाग एनएच खंड की ओर से पुराने पुल के बगल बनाए जा रहे नए पुल के तीनों पिलर का आधार तैयार कर लिया गया है। लोक निर्माण विभाग के अफसरों के मुताबिक आवागमन को बहाल करने के लिए जो पिलर की दीवारों का निर्माण होना जरूरी है उस पर तेजी से काम हो रहा है ।विगत 9 जनवरी को बसना नाले पर बनाए गए पुल के पिलर की मिट्टी में कटान से पुल के ढहने का खतरा उत्पन्न हो गया। मिट्टी कटान की मुख्य वजहसे उसके बगल में बनाए जा रहे हैं उनके आधार बनाने के लिए छोड़ा गया गड्ढा था ।गड्ढे की वजह से पिलर की मिट्टी नीचे गिरने लगी। जिस पर जिला प्रशासन में पुल से आवागमन को रोक दिया ।इससे लखनऊ रोड पर आने वाले के लिए समस्या खड़ी हो गई। भारी वाहनों की तरफ से आने जाने की व्यवस्था की गई। जबकि हल्के वाहनों को बसना नाला के पहले ही बेला कछार की तरफ से वैकल्पिक रास्ता तैयार कर लिया। लोक निर्माण विभाग की ओर से में बनाए जा रहे जाने के लिए काम जारी रहा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता पीके चौधरी ने बताया कि नए पुल के लिए बनाए जा रहे तीनों का आधार तैयार कर लिया गया है। साथ ही दीवारें भी तकरीबन 6 मीटर ऊंची उठ गई है। प्रयास किए जा रहे हैं कि अगले हफ्ते तक मिट्टी डालकर जल्द आवागमन बहाल कर दिया जाएगा। जूनियर इंजीनियर संदीप मौर्या ने बताया कि बुधवार को तीसरे पिलर की दीवाने बनाने का काम शुरू कर दिया गया। दीवारों को थोड़ा उठाये जाने के बाद मिट्टी डाली जाएगी। इस काम के होने में कम से कम हफ्ते भर लगेगा। इसके बाद फरवरी से हल्के वाहनों के लिए आवागमन को चालू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *