Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Prayagraj News चार साल की बच्ची को सभासद ने बिछुड़ने पर मा से मिलाया

IMG 20210119 WA0049

चार साल की बच्ची को सभासद ने बिछुड़ने पर मा से मिलाया।

शंकरगढ़। आज शाम को लगभग 6 बजे ये चार वर्षीय बच्ची जो अपने मां व बहन से बिछड़ गई थी खेलते खेलते सोमवंशी होंडा एजेंसी के पास बीज गोदाम वाले सेठ जी की दुकान पे आ गई थी जो अपना नाम अनीका बता रही थी मां बाप भाई बहन किसी का नाम नहीं बता पा रही थी जिसको भारतीय किसान कल्याण संघ के नगर अध्यक्ष, सभासद सुशील पांडेय ने अकेले ही पूरे वार्ड में चर्चा कर के पता किया हमारे वार्ड से सटे वार्ड नं 10 में इस बच्ची को मम्मी एक भाई व एक बड़ी बहन के साथ इनकी माता सीटे चावला जी के मकान में किराए पे रहती थी बच्ची के पिता जी बाहर प्राइवेट नौकरी करते है
पांडेय जी ने बच्ची को इनकी मां व बहन को सुपुर्द किया बच्ची पाकर मां व बहन खुशी के मारे रो पड़े , पांडेय जी ने कहा कि
मुझे ऐसा नेक कार्य कर के बहुत प्रसन्नता हुई। इस कार्य के लिए नगर की सभी माताएं, बहाने, अभिभावक खुशी से बार बार बधाई दिए।पूरे नगर में यह चर्चा का विषय बना ऐसे ही नेक लोग समाज की प्रेरणा स्रोत बनाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *