पुरोहितों की भूमि दर्जनों शिविरों पर संकट त्रिवेणी मार्ग जलमग्न दुकानों का आवंटन अब तक नहीं हुआ
प्रयागराज गंगा का प्रवाह तेज होने से माघ मेला क्षेत्र में मंगलवार को सेक्टर 4 और 5 के कई शिविरों पर संकट आ गया इसी के साथ तत्वों पर बसे संतों और कल्प वासियों की मुसीबतें और बढ़ गई ।देर शाम गंगोली शिवाला पांटून पुल के पीपे में कटान से काफी देर तक यातायात भी प्रभावित रहा। त्रिवेणी पांटून पुल के कुछ भी धस गए। काली और त्रिवेणी मार्ग के बीच कई पीपे के पास भूमि जलमग्न हो गई। इससे हड़कंप की स्थिति रही। मंगलवार को संगम समेत माघ मेला क्षेत्र के सभी पांचों सेक्टरों में गंगा के प्रवाह से दिक्कतें पैदा होने लगी ।महावीर मार्ग के अलावा सरस्वती मां के पीछे वाले हिस्से में रेती जलमग्न हो गई इसी तरह त्रिवेणी मार्ग पर तीर्थ पुरोहितों की कई बीघा जलमग्न होने से परेशानी बढ़ गई है सेक्टर चार स्थित दंडी स्वामी नगर में इस दिन भी शिविरों के प्रभावित होने की आशंका बनी रही। इस वजह से संत और कल्पवासी दिनभर परेशान रहे।
माघ मेला क्षेत्र में अब तक दुकानों का आवंटन ना होने से संतो और कल्प वासियों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है।


Leave a Reply