चंद्रमोली त्रिपाठी को सर्व सम्मति से गुजरात प्रभारी मनोनीत।
प्रयागराज। भारतीय किसान कल्याण संघ की एक बैठक राष्ट्रीय कार्यालय गधियाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश उपाध्याय की अध्यक्षता में आहूत की गई । जिसमें सभी राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। राष्ट्रीय महासचिव कार्तिकेय मिश्रा के प्रस्ताव पर राष्ट्रीय संरक्षक चन्द्र मोली त्रिपाठी को गुजरात राज्य का प्रभारी मनों नित किया गया। इस प्रस्ताव का सभी पदाधिकारियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । इस आशा के साथ की राष्ट्रीय संरक्षक गुजरात के गांव गांव में संघ का गठन कराकर किसान हितेषी सिद्ध होंगे। साथ ही अन्य प्रदेशों में अपनी ऊर्जा से संघ को गतिमान करते रहेंगे।। इस बैठक में राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व जज डी पी एन सिंह ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बहादुर सिंह,राष्ट्रीय महासचिव कार्तिकेय मिश्रा व राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष त्रिपाठी संत जी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने हृदय से गुजरात प्रभारी को बधाई दी। जिसमें गुजरात के अहमदाबाद , बड़ौदा से भी पदाधिकारियों ने फोन से बधाई दी।



Leave a Reply