पहले दिन कोविड-19 सुरक्षा चक्र 425 को मिला। वायरस पर वैक्सीन का वार
पीएम के संबोधन के बाद जिले के छह केंद्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का छह केंद्रों पर चला अभियान
प्रयागराज आखिर इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई। कोरोना महामारी से बचाने के लिए स्वदेशी टीकाकरण का महा अभियान का आगाज शनिवार को हुआ। दोपहर 11:00 से 3:00 बजे तक करोना योद्धा बने स्वास्थ्य कर्मियों ने उत्साह के साथ टीकाकरण कराया। शाम 5:00 बजे तक जिले के छह टीकाकरण केंद्रों पर 600 में 425 हेल्थ वर्करों ने करोना का टीका लगवाया ।जिले के 6 कोविड-19 सेंटरों में सोरांव और फूलपुर में शुक्रवार को वैक्सीनेशन 110 -110 डोज पहुंचा दी गई थी ।शहर के चार केंद्रों पर कोल्ड चैन बॉक्स मैं सुबह 8:00 बजे से वैक्सीन की डोज पहुंचाने का काम शुरू किया गया। 45 मिनट बाद चैन हैंडलरो ने 9:00 बजे सुरक्षा के साथ कोविड- वैक्सीन 110 डोज पहुंचाकर नोडल अधिकारी को सूचना दी। शहर के मोतीलाल नेहरू कॉलेज कमला नेहरू अस्पताल जिला महिला चिकित्सालय और मोतीलाल नेहरू चिकित्सालय में काल्विन में 9:00 बजे से अस्पताल प्रशासन के साथ वैक्सीनेशन टास्क टीमों ने मोर्चा संभाला सभी केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम ऐसे थे कि पत्रकारों फोटोग्राफरों को जाने से रोक दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन और टीकाकरण का शुभारंभ कार्यक्रम सभी केंद्रों पर लाइव दिखाया गया। करीब 11:00 बजे से टीकाकरण का काम शुरू किया। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज केंद्र पर न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ प्रभात सिंह काल्विन में सीएमएस डॉ सुषमा श्रीवास्तव ज्योति और कमला नेहरू अस्पताल में पहला टीका लगाया गया ।सभी को टीकाकरण के बाद रूम में आधे घंटे रोका गया। किसी को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। वही सीएससी के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर त्रिपाठी तथा सीएचसी में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष को पहला टीका लगाया गया ।इसके बाद सभी केंद्रों पर टीकाकरण के लिए हेल्थ वर्करों का आना जाना लगा रहा ।एक के बाद एक लोगों का आना टीका लगवाना क्रम शाम 5:00 बजे तक जारी रहा।


Leave a Reply