वाणिज्य कर विभाग की ओर से व्यापारियों का पंजीकरण कराने पर 1000000 रुपए का बीमा लाभ मिलेगा
प्रयागराज वाणिज्य कर विभाग की ओर से व्यापारियों के पंजीकरण बढ़ाने का अभियान शुरू कर दिया है। इस दौरान विभाग की ओर से व्यापारियों को पंजीकरण के फायदे भी गिनाए जा रहे हैं। व्यापारियों को बताया जा रहा है कि पंजीकरण कराने पर उनका तुरंत 1000000 का बीमा हो जाएगा ।विभाग की ओर से अभियान को सफलता के लिए 19 जनवरी को उत्तर मध्य रेलवे सांस्कृतिक केंद्र में एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। दरअसल सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश में पंजीयन बढ़ाने को कहा है। प्रयागराज की बात करें यहां कुल पंजीकृत व्यवस्था व्यापारियों की संख्या 80000 के आसपास है यहां सवा लाख पंजीयन बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है ।विभागीय अफसरों का कहना है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बढ़ाने पर इन दिनों जोर है ।एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन डीएस तिवारी ने शनिवार को एके गौतम और अरविंद वर्मा की मौजूदगी में बताया कि पंजीयन बढ़ाने के लिए गोष्ठी कैंप आदि का आयोजन वृहद स्तर पर होगा और कहा कि व्यापारियों को इस दौरान प्रोत्साहित किया जाएगा ।वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना पंजीयन कराएं ।उन्होंने बताया कि 7 जनवरी से सरकार ने पंजीयन बढ़ाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है ।इसके लिए वाणिज्य कर विभाग में स्थानीय स्तर पर हेल्पडेस्क भी बना दी गई है ।यहां एक असिस्टेंट कमिश्नर और 2 कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगा दी गई है ।ऐसा इसलिए है कि पंजीयन के संदर्भ में व्यापारियों को कोई भी जानकारी आसानी से मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रयागराज जोन में दुर्घटना बीमा का लाभ 11 व्यापारियों को मिल चुका है उनके परिजनों को ₹1000000 की राशि दी गई है।


Leave a Reply