प्रयागराज चंद्रशेखर आजाद पार्क में 20 और 21 फरवरी को पुष्प प्रदर्शनी का होगा आयोजन
चंद्रशेखर आजाद पार्क में 20 और 21 फरवरी को पुष्प प्रदर्शनी लगेगी। मंडलायुक्त आर रमेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक में आयोजन के साथ प्रदर्शनी की तारीख पर भी मुहर लग गई। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए कुछ बंदिशें भी लगाई गई है कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुष्प प्रदर्शनी पर आशंकाओं के बादल मंडरा रहे थे लेकिन अब सभी तरह की दुविधा दूर हो गई ।प्रदर्शनी पूर्व की वर्षों की तरह ही आयोजित होगी। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक में इस पर मुहर लगने के बाद उद्यान प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। अधीक्षक डॉ सीमा राणा ने बताया कि प्रदर्शनी के स्वरूप में कोई खास परिवर्तन नहीं किया गया है। उस पर प्रदर्शनी से पहले 13, 14 और 15 फरवरी को बंगलों में बागवानी की जजिंग की जाएगी। प्रदर्शनी को कुल 22 भागों में बांटा गया है। इसमें फूलों की अलग-अलग प्रजातियों के साथ सब्जियों फलों को भी शामिल किया जाएगा। सभी के अलग-अलग बॉक्स होंगे। डॉ सीमा राणा ने बताया कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए इस बार खाने पीने की वस्तुओं के स्टाल नहीं लगाए जाएंगे। सांस्कृतिक आयोजन भी नहीं होगा ।बैठक में पीडीए के सचिव दयानंद प्रसाद समेत अन्य विभागों के संबंधित अफसर मौजूद रहे।


Leave a Reply