Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Tennis Player Fransesca Jones : टेनिस खिलाड़ी जोंस तीन अंगुलियों से ही कर रही कमाल

Tennis Player Fransesca Jones

टेनिस खिलाड़ी जोंस तीन अंगुलियों से ही कर रही कमाल
नई दिल्ली दोनों हाथों से अंगूठे के अलावा 3,3 अंगुलियां दाहिने पैर में सिर्फ तीन बाएं पैर में 4 अंगुलियां पर टेनिस कोर्ट पर ब्रिटेन के 20 वर्षीय फ्रांसिस्का
जो बड़ी-बड़ी खिलाड़ियों को मात देती है वह अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत मानती हैअपने बेमिसाल फोरहैड और बेहतरीन फुटबॉल के दम बपर जॉन अब पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के मुख्य दौर में खेलने जा रही हैं उन्होंने 8 फरवरी से शुरू होने वाले आस्ट्रेलियन ओपन के लिए क्वालीफाई कर लिया। दुनिया की 217वे नंबर की खिलाड़ी जो उसने दुबई में अपने तीनों क्वालीफायर मैच जीते। इस दौरान उन्होंने पहली बार 1 हफ्ते में शीर्ष 200शुमार 2 खिलाड़ियों मात दी ।दुर्लभ अनुवशिंक लक्षण के चलते उसने बचपन का अधिकतर समय अस्पताल में गुजारा। इसके बाद 9 साल की उम्र में माता-पिता से दूर से दूर बार्सिलोना में सांचेज केसल अकादमी में आ गई थी। जोन्स कहती है कि मैंने अपने ज्यादातर समय मांसपेशियों को मजबूत करने में लगाय जिससे मुझे मदद मिली। मैं अपनी कमियों पर बात नहीं करना चाहती। जो मुझ में है ।मुझे लगता है सभी इंसानों में कुछ न कुछ शारीरिक कमजोरियां हैं बशर्ते वह क्रिस्टीयानो रोनाल्डो या उन जैसा कोई दूसरा ना हो। मैं खुद को बेहतर करने की कोशिश करती रहूंगी ।जॉन्स 5 आईटीएफ खिताब जीत चुकी है। अब तक 118 मैच खेले हैं जिसमें से 64 जीते हैं। किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य द्वार में पहली बार खेलेंगे। दाहिने पैर में तीन और बाएं में 4 अंगुलियां पर फुटवर्क का जवाब नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *