Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Prayagraj : नगर निगम कार्यकारिणी के लिए 6 सदस्यों के चुनाव के लिए बिछने लगी बिसात

प्रयागराज नगर निगम कार्यकारिणी के 6 सदस्यों के चुनाव में सह और मात का खेल का सियासी बिसात बिकने लगी है महापौर 8 सदस्यों समेत कुल89 मतदाता नए सदस्यों का चुनाव करेंगे 15 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने चार सपा ने दो कांग्रेस ने एक प्रत्याशी घोषित की है बुधवार के सभी दलों के नेताओं ने बैठकर कर अपने प्रत्याशी पार्षदों को जीत के लिए जनसंपर्क किया कार्यकारिणी के शिव भारती नीलम यादव सत्येंद्र चोपड़ा अनीस अहमद मिथिलेश सिंह समेत छह पार्षद सदस्य रिटायर हो चुके हैं चुनाव के लिए 3 दिन पहले सबको पहले भाजपा संगठन ने अपने पत्ते खोलें भाजपा ने पार्षद अखिलेश सिंह रिंकी यादव रोहित मालवीय दीपू जायसवाल को कार्यकारिणी प्रत्याशी घोषित किया संख्या बल के हिसाब से भाजपा 36 पार्षदों और पांच पदेन सदस्यों के साथ सबसे ज्यादा बल वाला दम है वही 24 पार्षदों के दम पर सपा ने भी दो प्रत्याशी घोषित अमरजीत यादव और रमेश को प्रत्याशी घोषित किया कांग्रेसी पार्षद सुशील का नाम चर्चा में रहा कार्यकारी चुनाव में सभी दल अपने प्रत्याशियों को जिताने की रणनीति बना रहे हैं भाजपा पार्षदों ने बुधवार को महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी के साथ बैठक में वोटों का गणित लगाया वहीं सपा ने भी सभी पार्षदों के साथ बैठक की कांग्रेस प्रत्याशी को निर्दल या बसपा के पदाधिकारियों के वोटों का सहारा है इस संबंध में देर रात तक बैठकर होती रहे सभी दलों में क्रॉस वोटिंग की संभावना पर चर्चा की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *