प्रयागराज नैनी क्षेत्र के चक अभय राम चाका की रहने वाली एक युवती ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया पुलिस मामले की जांच कर रही है यहां की रहने वाली नेहा गौर पुत्र सूबेदार गौड़ की शादी करीब 2 साल पहले मामा भांजा तालाब के समीप स्थित प्रिय आवास कॉलोनी निवासी अनिल गौड़ पुत्र अशोक गौर के साथ हुई थी नेहा गांव के पिता सूबेदार गौड़ का कहना है कि उन्होंने खेत बेचकर बेटी की शादी की थी बेटी के ससुराल में उत्पीड़न हो रहा है। गत जून माह में नेहा के साथ ससुराल वालों ने मारपीट भी की थी मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने सुलह समझौता करा दिया।अभी 7 महीना ही बीते थे की ₹200000 की मांग ससुराल वालों ने फिर से शुरू कर दी। आज ही रात में पैसे के लिए ससुराल वालों ने नेहा को मारपीट कर घर से निकाल दिया पिता के साथ पीड़िता सीओ करछना के पास पहुंची और सारी पीड़ा उन्हें सुनाई सीओ ने नेहा का मेडिकल कराया और उसके बाद ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।


Leave a Reply