संगम नगरी प्रयागराज के अपने तीसरे दिन प्रवास दौरान उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरोवी का शिलान्यास कर दिया तोहफा . संगम नगरी प्रयागराज के सलोरी इलाके को आरोवी का तोहफा दिया है उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इलाके में लोगों की जनसंख्या को देखते हुए इसे 4 लेन का आरोवी बनाने का आदेश दिया है उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या जी ने कहा कि गंगा पर दो और पुल का निर्माण कराने की तैयारी करिए क्योंकि संगम नगरी का पूरा इलाका काफी घना हो चुका है इसलिए रिंग रोड की आवश्यकता है इस वजह से जगह-जगह पर पुलों का निर्माण करके पुलो का जाल फैलाया जा रहा है ताकि संगम नगरी की यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से चल सके कार्यक्रम में सांसद केसरी देवी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई विधायक नीलम करवरिया मौजूद रहे साथ में पार्षद रतन दीक्षित ने माला पहनाकर स्वागत किया और साथ ही आरोवी स्थल पर उन्होंने फावड़ा चलाकर और भगवान से प्रार्थना कर के भूमि की आरती करके आरोवी के निर्माण का शुभारंभ किया संगम नगरी में आरोवी का जाल बिछेगा जिस वजह से लोगों को जो भारी दिक्कत है उससेनिजात मिले
Prayagraj उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरोवी का शिलान्यास कर दिया तोहफा



Leave a Reply