अतिक्रमण हटाने के दौरान पीडीए ट्रेन वह पूर्व पार्षद में नोकझोंक के बाद मारपीट, हंगामा . प्रयागराज में सिविल लाइंस में अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हंगामा हुआ कार्यवाही को लेकर पूर्व पार्षद आमने-सामने हो गए जिसमें पहले नोकझोंक और फिर मारपीट हुई हालात इतने बिगड़ गए कि कि पुलिस को भांजनी पड़ी लाठी पूर्व पार्षद को ले जाने पर व्यापारियों ने थाने का घेराव कर दिया दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई देर रात तक कोई एफ आई आर नहीं लिखा गया था घटना 1:00 बजे दिन की करीब हुई पीडीए टीम के जोनल ऑफिसर आलोक पांडे के नेतृत्व में सिविल लाइंस में सुभाष चौराहे के पास सड़क पटरी पर स्थित दुकानों को हटाने पहुंची दुकानों को खाली कराया जा रहा था तभी पूर्व पार्षद बबलू फन टाइम अपने साथियों संग वहां आकर विरोध करने लगे दोनों पक्षों में नोकझोंक शुरू हुई कुछ देर बाद मारपीट भी शुरू हो गई अभद्रता पर पुलिस ने लाठियां भांजी उपद्रवियो को खदेड़ना शुरू किया पूर्व पार्षद को भी पीटा गया सूचना पर पहुंची पुलिस उसे थाने ले गई जिसकी सूचना पर भारी संख्या में व्यापारियों ने थाने पहुंचकर घेराव शुरू कर दिया उधर पीडीए ने दोपहर बाद तीनों अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिए


Leave a Reply