Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Prayagraj :प्रधान खजुरी ने असहाय एवं जरूरत मंदों को बाटा कम्बल-गरीबों में खुशी

IMG 20210110 WA0029

कवरेज रिपोर्ट – पत्रकार संतोष त्रिपाठी संत जी जन मीडिया टी वी

करछना विकास खंड के खजुरी गांव की महिला प्रधान मालतीदेवी ने रविवार को गांव की गरीब बुजुर्ग असहाय, बेसहारा विकलांग लोगों को ठंड से बचने के लिए 500 लोगों को कम्बल वितरण किया, गरीब  इस ठंड में कम्बल पाकर खुशी से उनके चेहरे पर मुस्कान दिखी, इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि एवं मालतीदेवी सेवा संस्थान के निदेशक श्याम बाबू ने गांव के दर्जनो गणमान्य, लोगों को अंगवस्रम, साल ओढाकर कर सम्मानित किया ।विगत वर्षों की भांति इसवर्ष भी गरीबों के मदद् में आगे हाथ बढाने वाले गाँव के प्रधान को ग्रामीणों ने सराहना करते हुए कहा कि अगर एसे लोग गरीबों के मदद् में आगे हाथ बढाए  तो
 कोई भी गरीब गरीबी का दंश झेल रहे लोग कभी भी असहाय और बेसहारा नहीं रहेगा ।इस अवसर पर मदन सिंह, अजय सिंह, रमेश शुक्ला, कपिल मुनि पाठक, गिरिजा शंकर यादव, मुन्शी लाल कुशवाहा, रामदेव, रंग लाल यादव, शिवलाल कुशवाहा  मोहम्मद अली, मंखन लाल, प्रदीप पाठक, रामनगीना, अभय राज यादव, जनार्दन प्रसाद पाठक, नचकऊ यादव, लल्लन यादव, को सम्मानित किया गया,।

पाठी संत जी जन मीडिया टी वी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *