Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Covid-19 Vaccination : 16 जनवरी से यूपी में शुरू करने की तैयारी तेज

कोविड-19 वैक्सीनेशन : 16 जनवरी से यूपी में शुरू करने की तैयारी तेज

कोविड-19 कैंपेन की शुरुआत आगामी 16 जनवरी से शुरू किए जाने की घोषणा होते ही उत्तर प्रदेश में तैयारियां और तेजी से हो गई है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में टीकाकरण अभियान काफी पहले से शुरू है कल को केंद्र से आए निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग एवं गृह विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है। सभी जिलाधिकारियों, सीएमओ को भी निर्देश जारी कर दिया गया है। फाइनल dry-run 11 जनवरी को किया जाएगा ।टीका लगाने पर किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत इलाज करवाने के लिए हर जिले में भारी संख्या में बेड रिजर्व कर दिए गए हैं ।अपर मुख्य सचिव सूचना शनिवार को प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारी अभियान 11 जनवरी को प्रदेश भर मे चलाया जाएगा जिससे किसी प्रकार की कमी को पहले से ही दूर कर लिया जाएगा ।अपर सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर 11 जनवरी को प्रदेश भर के 15 केंद्रों पर ड्राई रन का फाइनल अभियान चलाया जाएगा ।पहले चरण में निजी व सरकारी अस्पतालों में कुल 900000 स्वास्थ्य कर्मियों को, 16 जनवरी से हर सोमवार व शुक्रवार को कोविड का टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण कुल चार चरणों में होगा। स्वास्थ्य कर्मियों के बाद संक्रमण नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभा रहे अन्य फ्रंटलाइन वर्कर पुलिस होमगार्ड निकाय कर्मचारी आदि को टीके लगाए जाएगें।जिलेवार सूची पहले बना ली गयीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *