उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य विकास की कई अन्य योजनाओं की घोषणा की। उप मुख्यमंत्री जी ने कहा की सलोरी मे अभी टू लेन आरओबी बनाने का निर्णय लिया गया था उस पर 51 करोड़ खर्च आएगा ।आगामी कुंभ तथा भविष्य की योजनाओं को देखते हुए इसे फोर लेन का कराने का निर्णय लिया गया उप मुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा कि झूसी और अरैल के बीच एक पुल गंगा पर निर्माण के प्रयास किए जा रहे हैं। जाम को देखते हुए फाफामऊ में स्थाई रूप से पांटून पुल बनेगा। सिक्स लेन पुल का निर्माण गंगा में शुरू हो गया है ।पुल के बनते तक अस्थाई पांटून पुल बनाने का आदेश दिया है ।
विकास प्राधिकरण में इलाहाबाद लिखे सभी बोर्ड बदलने के लिए निर्देश दिया प्रयागराज विकास प्राधिकरण में इलाहाबाद नाम के बोर्ड लगे होने पर नाराजगी जताई चंद्रशेखर आजाद पार्क के बजाय कंपनी गार्डन लिखे होने पर भी नाराजगी जताई
Prayagraj News उपमुख्यमंत्री ने किया विकास की योजनाओं का शिलान्यास



Leave a Reply