प्रयागराज देश के सबसे लंबे प्रयागराज मेरठ गंगा एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होगी एक्सप्रेस वे जिले के 20 गांव से होकर गुजरेगा इसके लिए प्रभावित किसानों की सूची तैयार कर ली है इन किसानों की सहमति से गंगा एक्सप्रेस वे के लिए यूपीडा की ओर से खरीदी जानी है
परियोजना सोरांव तहसील के जुड़ा पुर दानूपुर से लेकर पश्चिम सरीरा तक के कुल 20 गांव के किसान प्रभावित होंगे डीएम कार्यालय की ओर से बृहस्पतिवार को इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है सर्वे के अनुसार बारी समसपुर सराय मदन सिंह सराय भारत होलागढ़ सराय हरीराम खेमकरण पुर माधवपुर मल्हार चतुरी समेत अन्य गांव के भूमि इसके लिए अधिग्रहित होंगी इन गांवों के किसानों के नाम के साथ भूमि के प्रभावित इन गांवों के किसानों के नाम के साथ भूम के प्रभावित रकवा और गाटा का भी चिन्हित कर लिया गया है एडीएम वित्त एवं राजस्व की ओर से बताया गया कि भूमि अधिग्रहण संबंधी प्रक्रिया शुरू करने के लिए सूचि प्रकाशित हो गई है इस भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसी भी व्यक्ति को अगर कोई आपत्ति है तो 7 दिन के भीतर उसे विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत कर देवै लगभग 596 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे के लिए किसानों की भूमि अधिग्रहित करने की काम शुरू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यूपीड़ा प्रभावित किसानों की भूमि खरीदेगा मेरठ से प्रयागराज तक की यात्रा और सुगम करने के लिए गंगा किनारे निर्माण कराया जाना है।


Leave a Reply