33 हुए स्वस्थ धीमी पड़ी संक्रमण की रफ्तार
प्रयागराज संक्रमण की रफ्तार कम हुई 24 घंटे में 28 नए कोविड-19 मिले जबकि 33 लोगों ने करो ना को मात दी कई दिनों बाद संक्रमण से किसी की जान नहीं गई सीएमओ डॉक्टर प्रभाकर राय के मुताबिक बृहस्पतिवार को 6504 लोगों की जांच की गई मेला क्षेत्रों में टीमों ने नमूने संकलित किए कुल 28 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है 6 लोग अस्पताल तथा 27 लोग होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए एक्टिव केस 450 रह गए हैं नोडल अधिकारी ऋषि सहाय के मुताबिक संक्रमित में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा मैनेजर एक पाली क्लीनिक के लाइव टेक्नीशियन सेंट्रल बैंक सिविल लाइन शाखा के मैनेजर करंट के पैनल कंट्रोलर शामिल हैं उन्होंने बताया माघ मेला क्षेत्र में जांच बढ़ाई जा रही है


Leave a Reply