Ali Akbar 16391963593x2 1

Ali Akabar अली अकबर अब होंगे रामसिम्हन, CDS रावत की शहादत पर हँसने वाले रवैये से दुःखी हो इस्लाम त्याग कर बने हिन्दू

जाने-माने मलयालम फिल्म निर्देशक अली अकबर ने इस्लाम धर्म छोड़ने की घोषणा कर दी है. साथ ही उन्होंने अपना नाम बदलते हुए नया नाम ‘रामसिम्हन’ रखा है. अली अकबर ने फेसबुक पर लाइव सेशन के जरिए इसकी घोषणा की. अली अकबर ने कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की मौत की खबर के बाद सोशल मीडिया पर जश्न मनाया जा रहा है और वह इसके विरोध में धर्म छोड़ने का फैसला कर रहे हैं. डायरेक्टर ने यह फैसला सीडीएस बिपिन रावत की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही नकारात्म खबरों से दुखी होकर लिया है.