Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को विस्फोट से उड़ाया, पांच शहीद

IMG 20210324 134545

बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने गश्त से तीन बसों में लौट रहे 90 डी आर जी जवानों की पहली बस को आई ई डी ब्लास्ट से उड़ा दिया ।ब्लास्ट की जद में आई बस मे 25 जवान सवार थे। इस हमले में ड्राइवर समेत पांच जवान शहीद हो गए हैं और सात गंभीर रूप से घायल हैं। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है।

बस्तर आई जी सुंदर राज पी के अनुसार यह वारदात नारायणपुर से करीब 55 कि मी दूरी पर स्थित धुर नक्सल प्रभावित धौड़ाई थाना क्षेत्र के कन्हार गांव व कड़ेनार के बीच हुई है।

आई जी सुंदरराज ने बताया कि 22मार्च को दंतेवाड़ा के बोदली कैंप और नारायणपुर के कड़ेमेटा व नारायणपुर कैंप से गश्त के लिए फोर्स गई हुई थी। वापसी के दौरान नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख प्रकट करते हुए घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है उन्होंने कहा है की नक्सल विरोधी अभियान और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *