Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

उर्वशी रौतेला ने शेयर किया पोस्ट देखकर सभी है हैरान किचन में चाय बना रहे विराट कोहली,

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की ये पोस्ट अब कई सारे वजहों से ट्रेंड में चल रही है. एक तरफ तो विराट के फैन्स को विराट कोहली की ये अनदेखा रूप देखने का मौका मिल गया है, वहीं कई फैन्स ऐसे भी हैं जो मजेदार कयास लगाते दिख रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी बैटिंग से तो सभी को इंप्रेस करते ही हैं, इसके अलावा विराट का उनकी मां संग भी एक खूबसूरत रिश्ता है. ऐसे में कई मौकों पर क्रिकेटर को अपनी मां की मदद करते हुए, उनका हाथ बटाते हुए देखा जाता है. लेकिन अब विराट की इस मदद की वजह से एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की परेशानी बढ़ गई है.दरअसल उर्वशी रौतेला की मां ने एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को विराट कोहली की एक पुरानी फोटो वाट्स एप पर सेंड की है.

उस फोटो में विराट अपनी मां को चाय बनाने में मदद कर रहे हैं. तस्वीर को देख साफ तौर पता चल रहा है कि ये कई साल पहले की पुरानी है. ऐसे में उर्वशी भी ये देख हैरान हैं कि यूं अचानक से उनकी मां की तरफ से विराट की ऐसी तस्वीर क्यों शेयर की गई है. उन्होंने लिखा है- मुझे आप सभी की मदद चाहिए. मेरी मां ने मुझे ये फोटो भेजी है. वो क्या चाहती हैं, मैं क्या करूं ऐसा? उनका हिडन मोटिव क्या हो सकता है? मैं डर गई हूं.एक्ट्रेस की ये पोस्ट अब कई वजहों से ट्रेंड में चल रही है.

एक तरफ तो फैन्स को विराट कोहली की ये अन देखा रूप इस फोटो देखने का मौका मिल गया है, वहीं कई फैन्स ऐसे भी हैं जो मजेदार कयास लगाते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में कुछ लोगों ने उर्वशी को बताया है कि उनकी मां अब चाहती हैं कि वे किचन में काम करने लग जाएं. कई ऐसे भी हैं जो उर्वशी को हिंट दे रहे हैं कि उनकी शादी हो सकती है. उर्वशी रौतेला की इस पोस्ट पर इस तरह के कई सारे ऐसे कमेंट आरहे है. हर कोई अलग-अलग कयास लगाता हुआ नजर आ रहा रहा है.

IMG 20210317 154417 2 scaled

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *