टीवी सीरियल नागिन एक्ट्रेस रश्मि देसाई आए दिन अपने नए अंदाज और बोल्ड लुक को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं । रश्मि की तस्वीरे फैंस को बहुत ही जादा पसंद आती हैं उन तस्वीरों और फैंस जमकर कमेंट्स भी करते हैं रश्मि के तस्वीर का फैंस बेसब्री से इंतजार भी करते हैं ।रश्मि सोशलम मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं ।उनके चाहनेवालों की लिस्ट भी लंबी है.इस वक्त रश्मि की लेटेस्ट तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की हैइन तस्वीरों में रश्मि ने येलो कलर की ड्रेस पहन रखा है इन तस्वीरोको शेयर करते हुए रश्मि ने कैप्शन में लिखा,’ प्रकाश की एक लकीर की तरह उज्ज्वल महसूस करना.अपनी खुद की चमक बनाएं.’कुछ ही घंटे पहले शेयर की गई इन तसवीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं.
इन तस्वीरों में येलो ड्रेस के साथ हील्स पहेना है। रश्मि की इन तस्वीरो पर फैंस अच्छे कमेंट्स भी कर रहे हालाकी उनके चाहनेवालों की लिस्ट काफी लंबी है. उनके तस्वीरो और यूजर्स ने एंट्स पर लिखा एक और यूजर ने लिखा,’ क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो. एक ने लिखा रश्मि को ये कहना चाहिए कि मैं इतनी सुंदर हूं मैं क्या करूं.’एक और यूजर ने लिखा,’ आपकी कातिल अदाएं. कुछ लोगो ने ईमोजी भी शेयर कर के तारीफ की है।














Leave a Reply