बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।अनिल कपूर को उनकी दमदार एक्टिंग की वेज से जाना जाता है।अनिल ने एक से बढ़ कर एक दमदार फिल्मे की है। अपने कैरियर मैं अनिल ने हर जेनरेशन के फिल्म स्टार के साथ काम किया हैं अनिल कपूर मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और वह अपनी फोटोस और वीडियोस भी शेयर करते हैं ।
अनिल ने अपनी फिल्म दिल धड़कने दो एक से एक सीन से जुड़ी ऐसी कहानी शेर की जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे अनिल ने शूटिंग के दौरान वो किया जो कि इस फिल्म की शूटिंग हिस्सा नहीं था । वीडियो के द्वारा अनिल कपूर ने अपने बातों का खुलासा किया। उन्होंने बताया है कि सोनू को उस वक्त इस कदर गुस्सा आ गया था कि वह राहुल बोस को जान से ही मारने वाले थे। अनिल ने बताया कि फिल्म के दौरान एक उनका किरदार कमल मेहरा अपनी बेटी आयशा किले स्टैंड ले रहे थे उस दौरान|
उस वक्त अनिल कपूर यानी कमल मेहरा को अपने दामाद यानी राहुल बोस पर उनकी हरकतों को देखकर गुस्सा आ गया था जिसकी वजह से ऐसा हुआ उस वक्त अनिल ने यह भी बताया कि लगभग सारे लीड रोल वहां पर मौजूद थे।
अनिल ने यह भी बताया कि उस सीन को लेकर ओ बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड थे और पूरी तैयारी के साथ उसके लिए तैयार थे चीन में राहुल पुरुष अपनी पत्नी यानी कि प्रियंका चोपड़ा पर गुस्सा करते हैं गुस्से में सबके सामने उनका हाथ पकड़ कर खेलते हैं। उस वक्त प्रियंका के पिता यानी कि अनिल कपूर को बहुत ही ज्यादा गुस्सा आ जाता है।
पास में पड़ा हुआ तार उठा कर राहुल बॉस का गला दबाने लगे थे जब की अनिल कपूर का उस फिल्म मैं ऐसा कोई रोल नहीं था। उस वक्त सबने अनिल को संभाला और बताया बताया कि ये बीएस फिल्म का बीएस एक सीन है रियलिटी नही उस वक्त अनिल ने राहुल बॉस से माफी भी मांगा साथ ही अनिल ने ये भी खा की ये सीन अनिल का सबसे पसंदीदा सीन था।













Leave a Reply