Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

भविष्य मालिका : bhavishya malika

bhavishya malika

नमस्कार भाइयों और बहनों !

लगातार छः महीनों तक कई आर्टिकल कई videos देखने के बाद, छोटे छोटे तथ्यों को देख जान कर आज हम इस आर्टिकल को आप के लिए ले कर आये है !
मैं सुजाता मिश्रा ६ महीनो से पढ़ कर एक तरह से रिसर्च करके कुछ तथ्यों को सामने रखना चाहूंगी !

भविष्य मालिका / Bhavishya Malika : आखिर यह है क्या ? ये प्रश्न सबके दिमाग आ में आ रहा होगा जिसको इसके बारे में नहीं पता !

भविष्य मालिका / Bhavishya Malika Sampurna See Video

भविष्य मालिका / Bhavishya Malika एक ऐसा ग्रन्थ है जिसके पन्ने समय के अनुसार उड़ीसा के महंत खोल रहे है ! उड़ीसा में तार के पत्तों पर लिखा यह ग्रन्थ उड़िया भाषा में ही लिखा गया है !

Bhavishya Malika Sampurna भविष्य मालिका की भविष्यवाणी, 500 वर्ष पूर्व अच्युतानंददास की भविष्य मालिका
अच्युतानंददास / Achyutananda das ji की भविष्य मालिका Bhavishya Malika

भविष्य मालिका / Bhavishya Malika आज से लगभग छह सौ साल पहले लिखा गया ग्रन्थ है जिसे पंच सखा के नाम से विख्यात पांच ऋषियों में से श्री अच्युतानंद जी ने लिखा है !

श्री अच्युतानंद जी Achyutananda das ji के पिछले जन्मों की बात करें तो वे त्रेता युग में नल और द्वापर युग में सुदामा के रूप में जन्म ले चुके थे ! और कलियुग में श्री श्री अच्युतानंद जी Achyutananda das ji के नाम से जाने गए !

वे Achyutananda das ji अपने शक्ति के द्वारा भूत भविष्य और वर्तमान को देख सकते थे ! उसके बाद उन्होंने Achyutananda das ji बहुत सी बहुत भविष्यवाणियां की है, जो आज कल वायरल हो रही है !

उड़ीसा के लोग उनके Achyutananda das ji कई भविष्यवाणियों को जानते और मानते है !

इस ग्रन्थ भविष्य मालिका / Bhavishya Malika को श्री अच्युतानंद मालिका Achyutananda das ji के नाम से भी जाना जाता है ! हालाँकि अभी तक पूरा ग्रन्थ नहीं पढ़ा गया है महंत समयानुसार ही इसे खोलते और पढ़ते है ! तथापि जो जानकारी मैं अभी तक ले पाई उसके अनुसार

इस ग्रन्थ भविष्य मालिका / Bhavishya Malika को तीन श्रेरियों में बांटा गया है !

पहला – कलयुग के अंत की शुरुआत कैसे होगी ?
दूसरा – संसार का अंत होगा तो क्या होगा ?
तीसरा – राजनितिक पटल पर उथल पुथल

कलयुग के अंत की शुरुआत कैसे होगी ?
कलयुग के अंत में सूर्य जीवन देने की जगह जीवन लेना शुरू करेगा ! भगवन के भक्तों का मज़ाक उड़ाया जायेगा ! भक्तों को परेशां किया जायेगा ! शिक्षकों का कोई आदर नहीं करेगा !
महिला पुरुष व्यभिचार में लिप्त हो जायेगा ! महिला का महिला से पुरुष पुरुष से प्रेम सम्बन्ध होगा ! लिवइन रिलेशन हर जगह दिखेगा !
जंगली जानवरों का आतंक होगा ! जानवर जंगलों से शहर में घुसेंगे !
विचित्र तरह की बीमारियों का उद्गम होगा ! इसका कोई इलाज संभव नहीं होगा !

जगन्ननाथ को जोड़ने वाली नेशनल हाइवे का निर्माण होगा ! जबकि आज से ६ सौ साल पहले नेशनल हाइवे का कोई कॉनसेप्ट नहीं था ! उड़ीसा का राजा बालक बुद्धि वाला होगा ! अर्थात वह होगा बड़े उम्र का लेकिन उसकी बुद्धि बच्चों जैसी होगी !

पूरी के राजा गजपति महाराज जी होंगे जिनका कोई पुत्र नहीं होगा !

पुरी जगन्ननाथ धाम पर लगा छत्र कई बार नीचे गिरेगा ! उस स्तम्भ पर लगा विष्णु चक्र टेढ़ा हो जायेगा !
मंदिर की पताका पर चील या बाज पक्षी का बैठना, मंदिर के प्रांगण में कई बार खून खराबा आदि के संकेत मिलेंगे !
मंदिर में त्रिदेवो के कपड़े में आग लग जाएगी ! मंदिर के २२ सीढ़ियों तक पानी भर जायेगा !
कई तूफ़ान, आंधी, और प्राकृतिक आपदाएं आएँगी !

संसार का अंत होगा तो क्या होगा ?
कलियुग के अंत में कल्कि जी का जन्म होगा ! उनके माता पिता का नाम जन्म के बारे में सब इस ग्रन्थ में लिखा हुआ है !
कलियुग के अंत में श्री हनुमान, परशुराम जी , कृपाचार्य जी , अश्वस्थामा और अन्य कई योद्धा कल्कि जी के साथ युद्ध करेंगे !
जब प्रलय आएगा, तो आसमान में २ सूर्य दिखेंगे !
सरकार जनता पर नए कर लगाएगी !
जगन्नाथ पूरी के देवों और मूर्तिओं को अलग जगह छातिया बाट पर रखा जायेगा !
परमाणु बम विस्फोट या एस्ट्रोइड टकराव से रात के धुंध में भी युद्ध के नगाड़े बजेंगे ! सात दिनो तक सूर्य नहीं निकलेगा ! बहुत बड़ा सुनामी आएगा !

पृथ्वी बहुत बुरी तरह से हिलेगी ! भूकंप और प्राकृतिक आपदा से शहरो और गॉवों की जनसख्यां काम हो जाएगी ! ५ से ६ लोग ही होंगे ! समुन्द्र आगे की तरफ बढ़ जायेगा !
उड़ीसा के ६ जिले डूब जायेगा !

राजनितिक पटल पर उथल पुथल – कई युद्ध होंगे ! दुनिया के कई शहर डूब जायेंगे ! भारत पर हमले होंगे ! भविष्य मालिका / Bhavishya Malika के अनुसार आखिरी प्रधानमंत्री के कोई संतान नहीं होगी ! और योगी पुरुष होंगे !

भगवन कल्कि के ७४ हजार भक्त पुरे संसार से उनकी मदद करेंगे ! और अंधकर को चीड़ कर धर्म के रास्ते पर चल रहे लोगों की मदद करेंगे !

यह अच्छाई और बुराई के बीच होगा !

सिर्फ दो धारा के लोग ही रहेंगे और अच्छे और बुरे ! लोगो में बुराई पर अच्छाई की विजय होगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *