Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Diwali Maa Lakshami दिवाली दीपावली पर लक्ष्मी प्राप्ति के सरल उपाय

GodImagesLaxmi 1

Diwali Maa Lakshami दिवाली दीपावली पर लक्ष्मी प्राप्ति के सरल उपाय

आज हम बात करेंगे दीपावली पर लक्ष्मी प्राप्ति के सरल उपाय

दीपावली का पर्व प्राचीन काल से हमारे देश में मनाया जाता है और दीपावली का मतलब लक्ष्मी का दिन, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिये पूजा पाठ, उपाय, तंत्र मंत्र, धन प्राप्ति के लिये मां लक्ष्मी की स्तुति इत्यादि अनेकों कार्यों को करने का दिन।
लक्ष्मी की उत्पत्ति के संबंध में वेदों, उपनिषदों, पुराणों और संहिताओं में उल्लेख है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार लक्ष्मी की उत्पत्ति समुद्र से हुई। देवों और दानवों ने मिलकर जब सागर मंथन किया तो उसमें से चैदह रत्न प्राप्त हुए और लक्ष्मीजी उनमें से एक हैं। दीपावली और मनोकामनाओं का आपस में गहरा रिश्ता है। तंत्र शास्त्र में दीपावली को सभी प्रकार की साधनाओं के लिये सर्वाधिक उपयुक्त माना गया है।

तभी तो इसे महानिशा कहा गया है। ऐसी निशा जो वर्षभर में सबसे महान है। दीपावली की रात मां लक्ष्मी के पूजन के साथ-साथ लक्ष्मी प्राप्ति के टोटके, उपाय करने से कभी भी धन की कमी नहीं होती और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। दीपावली पर किए जाने वाले कुछ विशेष टोटके/उपाय करके मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है।

  1. दीपावली के दिन प्रातः काल मां लक्ष्मी के मंदिर जाकर लक्ष्मीजी को पोशाक चढ़ाएं। खूशबूदार गुलाब की अगरबत्ती जलाएं, धन प्राप्ति का मार्ग खुलेगा।
  2. दीपावली के दिन प्रातः गन्ना लाकर रात्रि में लक्ष्मी पूजन के साथ गन्ने की भी पूजा करने से आपकी धन संपत्ति में वृद्धि होगी।
  3. दीपावली की रात पूजन के पश्चात नौ गोमती चक्र तिजोरी में स्थापित करने से वर्षभर समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है।
  4. अगर घर में धन नहीं रूकता तो नरक चतुर्दशी के दिन श्रद्धा और विश्वास के साथ लाल चंदन, गुलाब के फूल व रोली लाल कपड़े में बांधकर पूजें और फिर उसे अपनी तिजोरी या पैसे की जगह में रखें। धन घर में रूकेगा और बरकत भी होगी।
  5. दीपावली से आरंभ करते हुए प्रत्येक अमावस्या की शाम को किसी अपंग भिखारी या विकलांग व्यक्ति को भोजन कराएं तो सुख समृद्धि में वृद्धि होती है।
  6. काफी प्रयास करने के बाद भी नौकरी न मिल रही हो तो दीपावली की शाम लक्ष्मी पूजन के पश्चात या पूजन के समय थोड़ी सी चने की दाल लक्ष्मी जी पर छिड़क कर बाद में इकट्ठी करके पीपल के पेड़ पर समर्पित कर दें, नौकरी शीघ्र ही लग जाएगी।
  7. दुकानदार, व्यवसायी दीपावली की रात्रि को साबुत फिटकरी लेकर उसे दुकान में चारों तरफ घुमाएं और किसी चैराहे पर जाकर उसे उत्तर दिशा की तरफ फेंक दें। ऐसा करने से ज्यादा ग्राहक आएंगे और धन लाभ में वृद्धि होगी।
  8. दीपावली पर पूजन के समय मां लक्ष्मी को कमलगट्टे की माला पहनाएं और अगले दिन सवेरे लाल कपड़े में वह माला बांधकर घर में पैसे रखने वाली जगह पर रखें। रखते समय 3 बार ऊँ महालक्ष्म्यै नमः बोलें।
  9. दीपावली की रात पांच साबुत सुपारी, काली हल्दी व पांच कौड़ी लेकर गंगाजल से धोकर लाल कपड़े में बांधकर दीपावली पूजन के समय चांदी की कटोरी या थाली में रखकर पूजा करें। अगले दिन सवेरे सारा सामान धन रखने वाली जगह में रखें।
    हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। दीपावली के दिन गरीबों की कपड़ों, धन व मिठाई देकर सहायता करें। आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *