Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

मुख्यमंन्त्री धामी ने किया विकास कार्यो कि लोकार्पण और शिलान्यास, युवाओ को मिले गुणत्ता परख शिक्षा :धामी। कई बिकास कार्यो की रखी आधार शिला

जन मिडिया संवाददाता (देहरादून) उतराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रबार को एक दिवसीय श्रीनगर गढ़वाल के दौरे में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने बेस टीचिंग हॉस्पिटल में 1000 LPM क्षमता के 02 ऑक्सीजन प्लान्ट और पाबौं स्थित बिसल्ड ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री धामी ने 04 करोड़ 67 लाख की लागत से बनने वाले बस अड्डे में पार्किंग योजना का भी शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने श्रीनगर नगरपालिका को नगर निगम तथा इन्टर कॉलेज, कन्या इंटर कॉलेज श्रीनगर में स्मार्ट क्लासेस शुरू करने, पंचपीपल का डबल लेन चौड़ीकरण, बस अड्डे से एजेंसी मोहल्ला, पौड़ी चुंगी, पौड़ी बस अड्डे, नर्सरी रोड़, नैथाणा पुल में विद्युत लाइन को भूमिगत करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने श्रीनगर में पेयजल की व्यवस्था, चौबट्टाखाल सतपुली में झील निर्माण की स्वीकृति, बीरोंखाल ब्लॉक स्थित पॉलीटैक्निक में नये ट्रेड खोलने, चौबट्टाखाल डिग्री कॉलेज में बी.एड में हिन्दी, राजनीतिक विज्ञान व भूगोल विषयों के साथ पीजी कोर्स खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने एकेश्वर ब्लॉक में एलोपैथिक हॉस्पिटल, डिग्री कॉलेज बेदीखाल बीएससी की मान्यता, बीरोंखाल के स्यूसी में झील निर्माण, पोखड़ा ब्लॉक में बर्सूण्ड पेयजल योजना, एकेश्वर ब्लॉक के ज्वाल्पा-नौगांवखाल पंपिंग योजना की स्वीकृति करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने बीरोंखाल ब्लॉक में इण्टर कालेज बेदीखाल स्यूसी, घोड़ियाला और सुन्दर नगर में नये भवनों के निर्माण तथा बालिका इण्टर कालेज बीरोंखाल भवन की स्वीकृति राजकीय इण्टर कालेज बीरोंखाल में प्रयोगशाला भवन की स्वीकृति देने की घोषणा की। इस मौके पर कैबिनट व उच्च शिक्षा मंत्री घन रावत ने मुख्यमन्त्री का आभार ब्यक्त किया ।उन्होने कहा कि हमारी सरकार लक्ष्ल सत्तत बिकास का है मुख्यमन्त्री मंत्री कैबिनट मण्डलके सहयोगी डां .हरक सिह रावत व सतपाल महराज ने भी कार्य क्रम मे मौजूद रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, मदन कौशिक ने भी कार्य क्रम मै सिरकत की साथ ही स्थानीय विधायक व कई गण मान्य लोग मौजूद रहे

FB IMG 1630690724474
FB IMG 1630690737212

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *