Prayagraj Corona कोरोना के शनिवार को 20 नए संक्रमित जब के 21
कोरोना के शनिवार को 20 नए संक्रमित जब के 21 लोग संक्रमण से मुक्ति पाए
प्रयागराज कोरोना के शनिवार को 20 नए संक्रमित लोगों को निशाना बनाया 21 लोग संक्रमण मुक्त हुए ।इसमें 9 लोगों को होम आइसोलेशन पूरा हुआ जबकि 12 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली। सीएमओ डॉक्टर प्रभाकर राय ने इसकी पुष्टि की । उन्होंने बताया कि 20 नए संक्रमित मिलने के बाद जिले में कोरोना के कुल संक्रमित की संख्या 29083 पहुंच गई इसमें से 28326 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके। एक्टिव केसों की संख्या मात्र 371 रह गई है एक्टिव केशो में 45 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। सबसे अधिक भयस आर यन एन चिकित्सालय में 28 बेली में 8 कालिन्दी पुरम में 4 और निजी अस्पतालों में 5 लोग भर्ती हैं शनिवार को एस आर एन में 5 और कालिन्दीपुरम में 7 संक्रमित लोगों को छुट्टी दी गई ।शनिवार को कुल 6445 लोगों की जांच की गई।


Leave a Reply