Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

जाने गई, पर राजनीती नहीं ! अनियमितिता में विपक्ष का साथ या प्रश्न ?

rajniti

जाने गई, पर राजनीती नहीं ! अनियमितिता में विपक्ष का साथ या प्रश्न ?

भारत सरकार के प्रति विपक्ष का रुख आक्रामक होता जा रहा है , प्रश्न यह है कि क्या यह सही वक़्त है प्रश्न पूछने का ? महामारी के अनिश्चित माहौल में क्या विपक्ष कि सार्थक भूमिका पर सवाल नहीं उठाने चाहिए ? क्या महामारी भी राजनितिक दलों के लिए मात्र अवसर ही है अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए ? क्या जिंदगी से बड़ी हो चुकी है हमारी राजनैतिक महत्त्वाकांक्षाएं? ऐसे ही कई प्रश्नो को जानने कि कोशिश कि परिचर्चा है – जाने गई, पर राजनीती नहीं !

जाने गई, पर राजनीती नहीं || Political Agenda & hypes are most prioritized by Opposition in Covid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *