Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Utkarsh Shikhar Samman : कपूर की तरह रोशन होकर विकास का उजाला बिखेर रहे संदीप

कपूर की तरह रोशन होकर विकास का उजाला बिखेर रहे संदीप - दिल्ली के शाहदरा साउथ जोन के चेयरमैन हैं संदीप कपूर - कड़ी मेहनत व ईमानदार कार्यशैली से बनें जनता के दुलारे चेयरमैन Sandeep Kapoor

कपूर की तरह रोशन होकर विकास का उजाला बिखेर रहे संदीप

  • दिल्ली के शाहदरा साउथ जोन के चेयरमैन हैं संदीप कपूर
  • कड़ी मेहनत व ईमानदार कार्यशैली से बनें जनता के दुलारे चेयरमैन

दिल्ली l शाहदरा दिल्ली साउथ जोन के चेयरमैन संदीप कपूर ने जिस कड़ी मेहनत, निष्ठा व ईमानदारी से काम कर रहे हैं वह उनके जोन में विकास किया के रूप में दिखाई दे रहा है l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सबका साथ सबका विकास’ के संकल्प को पूरी तन्यमयता से पूरा करने में लगे हुए हैं l चेयरमैन अपनी सरल व जनप्रिय कार्यशैली से जन जन के दुलारे बन गए हैं l

दिल्ली के शाहदरा साउथ जोन में चेयरमैन पद का दायित्व संभालते ही संदीप कपूर ने सबसे पहले क्षेत्र की समस्याओं को सूचीबद्ध कर जनता को उनसे निजात दिलाने के लिए काम शुरू किया l शाहदरा जोन में उनके नेतृत्व में जिस तेजी से विकास हो रहा है और बारी बारी से समस्याओ का निस्तारण किया जा रहा है उससे शाहदरा जोन के लोग चेयरमैन संदीप कपूर के कुशल प्रबंधन व कार्यशैली की खुले दिल से तारीफ़ कर रहे हैं l चेयरमैन का कहना है की क्षेत्र के विकास व जनता की कुशलता के लिए किए जा रहे कार्यों का उनका मिशन निरंतर जारी रहेगा l

उत्कर्ष शिखर सम्मान से हुए सम्मानित

दिल्ली l विकास पुरुष के रूप में अपनी पहचान बना चुके शाहदरा पूर्वी जोन के चेयरमैन संदीप कपूर को एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि व सच्चे समाजसेवक के रूप में मीडिया नई सुबह द्वारा उत्कर्ष शिखर सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया l उनको यह सम्मान मिलने पर क्षेत्रीय लोगों में बेहद ख़ुशी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *