बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने अपकमिंग फिल्म गंगुबाई काठीवाड़ा को लेकर बहुत चर्चे मैं चल रही हैं।आलिया का ये लुक फैंस को भौरा पसंद आठ है इस लूक को लेकर खूब बाते भी चूल रही हैं। इस बीच आलिया का ब्राइडल लुक सामने आया है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने एक एडवर्टिजमेंट के लिए आलिया ने दुल्हन का गेटअप कैरी किया है. आलिया ने ये लुक पर्क चॉकलेट के ऐड के लिए लिया है। जिसमें पावेल गुलाटी दूल्हे बने हुए हैं. लाइट पिंक ब्राइडल लहंगा, हेवी जूलरी और माथे पर मांगटीका लगाए आलिया गजब ढा रही हैं. आलिया लुक से ज्यादा उनके एक्सप्रेशन देखने लायक है. ऐड में पहले तो वे शर्माती नजर आईं, पर बाद में जब दूल्हे को वरमाला डालने की बारी आई तो आलिया अपनी स्मार्टनेस दिखाती हैं.
इस दौरान उनके चेहरे का जो एक्सप्रेशन था वो शानदार रहा. बता दें इससे पहले भी आलिया ऐड शूट्स के लिए ब्राइडल अवतार में नजर आईं हैं और लोगों की खुब तारीफे भी बटोरी हैं।एक्ट्रेस संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आने वाली हैं.
गंगुबाई फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और लोगों ने इसे काफी अच्छा रिस्पॉप्स भी दिया है. इसमें आलिया की बोलचाल से लेकर पहनावे तक सब कुछ एकदम अलग और कमाल का लग रहा है. दर्शकों को उम्मीद है कि जिस तरह ट्रेलर में आलिया का शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिला है, फिल्म भी उतनी ही अच्छी होगी. फिल्म गंगुबाई काठीवाड़ा 30 जुलाई को रिलीज होने वाली है. दर्शको को आलिया का नया कैरेक्टर कैसा लगता है यह देखना दिलचस्प होगा।













Leave a Reply