जमुना पार के गांधी मा.सांसद माननीय कुं. रेवती रमण सिंह का जन्मदिन जनसमूह ने मनाया Kunwar Rewati Raman Singh Birthday Celebration
माननीय सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह का जन्म दिवस बड़ी भव्यता के साथ प्रयागराज के जमुनापार में नैनी से लेकर सिरसा तक जगह-जगह कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत एवं केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया जिसमें ग्राम पंचायत देवरी में माननीय ब्लॉक प्रमुख करछना के द्वारा भव्य स्वागत एवं केक काटकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रुप से संतोष पांडे पूर्व प्रधान मेडरा मिथिलेश द्विवेदी पूर्व प्रधान देवरी कला सुरेश पांडे प्रधान पुरैनी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य गण धर्मेंद्र मिश्रा अर्जुन सिंह हरिशंकर पांडे अजीत निषाद सुदर्शन निषाद आदि मौजूद रहे और जिला संयोजक नमामि गंगे श्री डॉक्टर वेदानंद निषाद भारतीय जनता पार्टी का पद त्याग कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की प्रमुख जी के नेतृत्व में उपस्थित जन समुदाय द्वारा स्वागत किया गया देवरी कला कचहरी महेवा कटका बड़ेला बागेश्वर दिलीप नासा आदि गांव से भारी जन समूह स्वागत सम्मान में मौजूद रहा तत्पश्चात सैकड़ों गाड़ियों के साथ लंबी कतार देवरी कला से सिरसा तक अपार जनसमूह के साथ माननीय सांसद का जन्म दिवस मनाया गया।



Leave a Reply