Jan Media TV

Inform Engage Inspire

Advertisement

Prayagraj Corona News : 500 से ऊपर पहुंचा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

Prayagraj Corona News : 500 से ऊपर पहुंचा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
कोरोना संक्रमण का दायरा शहरी क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है। शनिवार को भी जिले में 163 नए कोरोना संक्रमित मिले। जिसके बाद कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या प्रयागराज में 580 तक पहुंच गई। सक्रिय मरीजों का यह आंकड़ा सात महीने बाद हुआ। इसके पहले जिले में जुलाई माह में इतने एक्टिव केस प्रयागराज में मौजूद थे।

कोरोना संक्रमण से पीड़ित इलाज करा रहे मरीजों में सात मरीजों का होम आइसोलेशन खत्म हुआ और उन्हें डिस्चार्ज दिया गया। कोरोना संक्रमण का असर शहरी क्षेत्रों में सबसे अधिक दिख रहा है। यहीं कारण पिछले एक सप्ताह से लगातार शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है।शनिवार कोे जार्जटाउन, सिविल लाइन, हासिमपुर, तेलियरगंज, अतरसुइया, चर्च लेन, दारागंज, खुशरूबाग, झूंसी, सोरांव, करछना, गंगोत्री नगर, टैगोर टाउन, म्योराबाद, चौफटका, अशोक नगर, मीरापुर, लूकरगंज, कालिंदीपुरम, सूबेदारगंज, राजापुर, नैनी, दरभंगा कालोनी,गोविंदपुर में कोरोना संक्रमित मिले। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थानों व बाजारों में भी जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। जिससे संक्रमित लोगों को चिन्हित करके उनका इलाज कराया जा सके और संक्रमण पर विराम लगाया जा सके। लिए कतार में खड़ीं छात्राएं। – फोटो : प्रयागराज
नौ हजार से अधिक किशोरों ने लगवाई कोरोना टीका की पहली डोज
कोरोना टीकाकरण में शनिवार को प्रयागराज प्रदेश में सबसे ऊपर रहा। जिले में एक दिन सबसे अधिक 66365 लोगों का टीकाकरण किया गया। खासबात रही कि जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर किशोरों में सबसे अधिक उत्साह दिखाई दिया। 15 से 17 साल के किशोरों में शनिवार को टीकाकरण कराने वालों की संख्या 9667 रही।

एसीएमओ व अर्बन एनएचएम प्रभारी डॉ. सत्येंद्र राय ने बताया कि सोमवार से शहर में टीकाकरण के लिए स्कूलों की संख्या बढ़ाई जाएगी। जिससे अधिक से अधिक किशोरों का टीकाकरण करके उन्हें कोरोना से सुरक्षित किया जा सके। सोमवार से शहर के 39 स्कूलों में कैंप लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। शनिवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए 800 टीमें लगाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *