Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

यूपी में बंद रहेंगे बाजार व माल्स, कोरोना से बचाव के लिए अब हर सप्ताह दो दिन लॉकडाउन

यूपी में बंद रहेंगे बाजार व माल्स, कोरोना से बचाव के लिए अब हर सप्ताह दो दिन लॉकडाउन
यूपी सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन घोषित करने का निर्णय लिया है। शनिवार व रविवार को बाजार व मॉल्स बंद रहेगा। इस दौरान यहां सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने ये फैसला रविवार को अफसरों के साथ बैठक में लिया।
उन्होंने आदेश दिया कि टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाकर हर रोज 50 हजार कोविड टेस्ट किए जाएं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयां भी शनिवार व रविवार को अपने यहां सैनिटाइजेशन किया करें।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। यह भी देखा जाए कि अस्पताल में 48 घंटे के लिए ऑक्सीजन का बैकअप मौजूद है या नहीं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्य जैसे एक्सप्रेस-वे, डैम व बाढ़ रोकने के लिए किए जा रहे तटबंधों की मरम्मत के काम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हो।घरों में कैद रहे लोग, सड़कें सूनी व बाजार रहे बंद
इससे पहले प्रदेश के योगी सरकार ने 11 और 12 जुलाई को लॉकडाउन घोषित किया था। इस दो दिवसीय बंदी के पहले दिन शनिवार को लोगों ने खुद को घरों में कैद रखा। वीआईपी और पॉश इलाकों से लेकर घनी आबादी की कॉलोनी व बस्तियों तक एकदम शांति रही।
सड़कों पर जरूरतमंद और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा बेवजह घूमने वालों की संख्या न के बराबर रही। दूध-ब्रेड, सब्जी, किराना और दवा की दुकानों के अलावा कहीं-कहीं एकाध दुकान खुली रही।
पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने प्रमुख इलाकों का निरीक्षण किया।
शहर के प्रमुख बाजार अमीनाबाद में सन्नाटा रहा। नजीराबाद, गुइन रोड, सेंट्रल होटल रोड, मोहन मार्केट, गड़बड़झाला, झंडेवाला पार्क, फतेहगंज, श्रीराम रोड, गणेशगंज, मौलवीगंज और लाटूश रोड जैसे हर वक्त भीड़ से पटे और चहल-पहल वाले इलाकों में एक भी दुकान बंद रही। गोमतीनगर में बंदी पूरी तरह बंद रहा। अलीगंज की मुख्य बाजार, डंडइया मार्केट से रहीमनगर जाने वाली बाजार में दूध-दवा के अलावा दुकाने बंद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *