Uttar Pradesh: करोड़ों रुपए की शराब बरामद ,गौशाला की आड़ में चलाई जा रही शराब की अवैध फैक्टरी का भांडाफोड़
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़(Pratap Garh) जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने हथिगंवा क्षेत्र में शराब बनाने की कथित अवैध फैक्टरी का भांडाफोड़, जो गौशाला की आड़ में चल रही थी।वहां से करोड़ों रुपये की शराब और इसे बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले सामान बरामद करने के साथ ही सात लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। प्रयागराज क्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रेम प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार शाम पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा पर्सीपुर झाझामऊ में की गई संयुक्त कार्रवाई में गौशाला की आड़ में चलाई जा रही शराब बनाने की अवैध फैक्टरी पर छापा मारा गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान गौशाला में भूसे और पुआल में छुपा कर रखी गई सैकड़ों पेटी शराब बरामद की जो अवैध रूप से बनाई गई थी।


Leave a Reply