बेच रहे हैं महाकुंभ में नहाती हुई लड़कियों की फोटो’
महाकुंभ में महिलाओं के स्नान की तस्वीरें टेलीग्राम के जरिए बेची जा रही हैं। इसे अखिलेश यादव ने अशोभनीय बताते हुए कहा कि महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में BJP सरकार विफल रही। उन्होंने x पर लिखा- नारी की गरिमा की सुरक्षा करना सरकार का कर्तव्य है, क्या सरकार इस ऑनलाइन बिक्री से जीएसटी कमाकर इस गोरखधंधे की हिस्सेदार नहीं बन रही है। उन्होंने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही है।


Leave a Reply